तबीयत गंभीर होने के चलते वेंटिलेटर पर एसपी बालासुब्रमण्यम, रजनीकांत ने की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना
Friday, Aug 21, 2020-11:23 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं। उनकी तबीयत काफी गंभीर है और वो वेंटिलेटर पर हैं। डॉक्टर्स की एक टीम उनकी निगरानी में हैं। बीते गुरूवार अस्पताल ने एक बयान जारी कर एसपी की हेल्थ के बार में जानकारी दी।
चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर की तरफ से जारी बयान ने कहा गया- एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत नाजुक बनी हुई है। वह वेटिंलेटर और ईसीएमओ सपॉर्ट पर हैं। डॉक्टर्स की टीम देश और विदेश तक के एक्सपर्टस के संपर्क में है। वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
फैंस उनके लिए काफी चिंतित हैं और लगातार उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। बीत गुरूवार आम से लेकर खास लोगों ने उनके स्वास्थ के लिए प्रार्थना की। शाम 6 बजे निर्देशक भारतीराजा, संगीतकार इलैयाराजा, एआर रहमान, गीतकार वैरामुथु, एक्टर रजनीकांत सामूहिक प्रार्थना में शामिल हुए।Singer SP Balasubrahmanyam (in file pic) continues to be critical on ventilator & ECMO support in ICU. Our multi-disciplinary team have been actively collaborating with national & international experts, and continue to closely monitor his vital parameters: MGM Healthcare, Chennai pic.twitter.com/5YTKqzdVXE
— ANI (@ANI) August 20, 2020
इतना ही नहीं जिस अस्पताल में एसपी एडमिट हैं उसके बाहर युबा और बच्चों ने मोमबत्ती लेकर कतार में खड़े होकर प्रार्थना भी की और तो और फैंस ने तंजाव्वुर के प्राचीन मंदिर के सामने प्रार्थना की।