श्रीसंत का चौंकाने वाला लुक आया सामने, बिग बॉस 12 में जाने के लिए बनाई जबरदस्त बॉडी
Wednesday, Sep 12, 2018-01:52 PM (IST)

मुंबई: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 12 जल्द ही शुरू होने वाला है। शो में शामिल होने वाले सेलिब्रिटी का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो को लेकर कई खबरे सामने आ रही हैं। वहीं शो में क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज एस श्रीसंत भी शामिल होने वाले हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
इन लेटेस्ट तस्वीरों में श्रीसंत जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन में नजर आ रहे हैं। उनकी जीम में पसीना बहाते की कई हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं।
इन तस्वीरों को देखकर तो एेसा लग रहा है कि श्रीसंत ने बिग बॉस 12 में एंट्री लेने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रीसंत ने बॉलीवूड से लेकर राजनीति में भी अपनी किस्म अजमा चुके हैं। वह जरीन खान के साथ 'अक्सर-2' में दिखाई दिए थे।
फिल्म में श्रीशांत वकील के किरदार में नजर आए थे। इसके अलावा वह रिएलिटी टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 9' में नजर आ चुके हैं।
'