रिसेप्शन पार्टी में सारा से लेकर ऐश्वर्या तक ने बिखेरे जलवे, नजर आए ये सितारे
Sunday, Apr 22, 2018-02:42 PM (IST)

मुंबई : बीती रात बाॅलीवुड स्टार्स डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के करीबी रिश्तेदार की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे। इस पार्टी में अमिताभ से लेकर भूमि पेडनेकर तक ने शिरकत की। अपनी शादी की खबरों के बीच सोनम कपूर इस पार्टी में ब्लैक और सिल्वर शरारा पहने नजर आईं।
जिसमें सोनम काफी सुंदर लग रहीं थी। सारा अली खान भी पार्टी में नजर आईं। इस दौरान सारा ने साड़ी पहनी थी जिसमें वे काफी सुंदर लग रहीं थीं।
ऐश्वर्या राय इस पार्टी में सफेंद रंग की ड्रैस में नजर आईं। इस पार्टी में ऐश्वर्या अकेली ही पहुंची थीं।
उनके साथ अभिषेक बच्चन या परिवार का कोई सदस्य नजर नहीं आया। वहीं करण जौहर भी ब्लैक कलर के सूट में काफी जच रहे थे।
बता दें कि इसके इलावा डिंपल कपाड़िया, नीतू कपूर, अनिल कपूर, सोनाली बेंद्रे अपने पति के साथ पार्टी में पहुंची। इस दौरान सभी सितारे एक साथ काफी मस्ती करते नजर आए।