बेस्ट फ्रेंड अनन्या संग मस्ती करती दिखी शाहरुख की लाडली, खिलखिलाते हुए की तस्वीरें आईं सामने
Wednesday, Apr 03, 2019-11:36 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान को मंगलवार रात उनकी बेस्ट फ्रेंड अन्नया पांडे के साथ स्पाॅट किया गया। इस दौरान की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में सुहाना ग्रे स्वैटर और ब्लू जींस में खूबसूरत लग रही हैं।
वहीं अन्नया ब्लू टी-शर्ट में कूल लुक में दिखीं। दोनों इस दौरान गाड़ी में बैठी नजर आ रही हैं। सुहाना और अन्नया अपनी बातों में काफी खोईं हुईं और किसी बात पर हंसते हुई दिखाईं दी। दोनों ही काफी मस्ती भरे मूड में दिख रहीं थीं। दोनों की यह तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं।
बता दें कि सुहाना,अनन्या एक दूसरे की बेहद अच्छी दोस्त मानी जाती हैं। दोनों अक्सर पार्टीज और इवेंट में भी साथ नजर आती हैं। गौरतलब है कि अनन्या जल्द करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
अनन्या फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे। वहीं, सुहाना की बात करें तो वो भी बॉलीवुड में कदम रखेंगी। इसके लिए वो विदेशी एक्टिंग स्कूल में अभिनय की बारीकियां भी सीख रही हैं।