सनी लियोनी ने खरीदी सुशांत जैसी मासेराती कार, सोशल मीडिया पर लगा बधाईयों का तांता
Friday, Sep 11, 2020-12:01 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड स्टार्स आए दिन लग्जरी कारों की कलेक्शन करते रहते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस सनी लियोन ने नई मासेराती लग्जरी कार खरीदी है। सनी ने कार के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है। जो खूब वायरल हो रही है। फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।
तस्वीर शेयर करते हुए सनी ने लिखा- 'कल मैं इसे अपने घर लेकर आई। जब भी मैं इसे ड्राइव करती हूं तो बहुत खुश होती हूं।'
इससे पहले भी सनी लियोनी ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह पति डेनियल वेबर के साथ नई कार में बैठी हुई नजर आई थी।
बता दें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पास भी मासेराती कार थी। एक इंटरव्यू में सुशांत ने बताया था कि वह जब छोटे थे तो हमेशा फैंसी कारों का सपना देखते थे। उनके पास कई लग्जरी कारें थीं।
सनी इन दिनों कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। भारत में लॉकडाउन समाप्त होने के बाद, वह अपने पति और बच्चों के साथ अमेरिका चली गई थीं।