दिवाली के अगले ही दिन पति संग दुबई पहुंच गईं Sunny Leone, पूल में मस्ती करती आई नज़र
Wednesday, Oct 30, 2019-02:20 AM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड की हॉट स्टार सनी लियोन इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में सनी ने दिवाली की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसने जमकर धूम मचाई थी, और फैमिली की येलो रंग में फोटो खूब वायरल भी हुई थीं। लेकिन दिवाली सेलिब्रेशन के तुरंत बाद, छोटे से ब्रेक के लिए सनी लियोन पति डेनियल वेबर के साथ दुबई पहुंच गई हैं।
Ya know!! Weber @dirrty99 liked this one more hehe
A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on Oct 28, 2019 at 12:05pm PDT
जी हां, सनी लियोन की दुबई वैकेशंस की फोटो सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही हैं और उनके अंदाज को जमकर पसंद भी किया जा रहा है।
Last one of pool/water time. It looks like a postcard!
A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on Oct 28, 2019 at 12:09pm PDT
सनी लियोन इन फोटो में दुबई में पूल में चिल करती नजर आ रही हैं।
सनी लियोन आजकल दुबई में पति डेनियल के साथ एंज्वाय रही हैं।
Finally some sun!! Thanks Dubai!
A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on Oct 28, 2019 at 12:03pm PDT
तस्वीरों में सनी लियोन पूल में मजे करती नजर आ रही हैं। सनी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'Finally some sun!! Thanks Dubai!.'