सुरभि ज्योति की पहली रसोई:ससुराल में बहूरानी ने बनाई स्वीट डिश, सबसे पहले सुमित सूरी ने लिया सूजी के हलवे का मजा
Friday, Nov 01, 2024-09:10 AM (IST)
मुंबई: टीवी की फेमस एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अब शादीशुदा हैं। सुरभि ने 27 अक्टूबर को जिम कॉर्बेट में सुमित सूरी संग शादी के बंधन में बंधी थीं। वहीं अब सुरभि अपने ससुराल में हैं।
सुरभि ने संस्कारी बहू की तरह घर की सारी जिम्मेदारी उठा ली। ससुराल पहुंची एक्ट्रेस ने शादी के बाद की सारी रस्में निभाईं। शादी चार दिन बाद सुमित सूरी की दुल्हनिया सुरभि ज्योति की पहली रसोई हुई। अपनी पहली रसोई की तस्वीरें सुरभि ने फैंस के साथ शेयर की हैं। सुरभि ने संस्कारी बहू बन ससुराल वालों के लिए सूजी का हलवा बनाया।
नीले रंग का सूट पहने सुरभि बहुत प्यारी दिख रही हैं। हाथों में लाल चूड़ा, गले में मंगलसूत्र पहने सुरभि बला की खूबसूरत लगीं। सुरभि ने हलवा बनाकर सबसे पहले अपने पति सुमित को खिलाया। वो भी किचन में अपनी बीवी का पूरा साथ देते नजर आए। दोनों ने खूब सारी फोटोज भी क्लिक कराईं।
इससे पहले सुरभि ने रिसेप्शन की तस्वीरें शेयर की थीं। अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए सुरभि ने गोल्डन लहंगा चुना था। इस दौरान वे गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर और हाथों में लाल चूड़ा पहने नजर आईं। वहीं ब्लैक कोट पैंट में सुमित भी खूब जचे।
उन्होंने सबसे पहले प्री-वेडिंग और मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर की थीं। इसके बाद हल्दी की तस्वीरें सामने आईं और फिर पेड़ की छांव में उन्होंने सुमित सूरी के साथ सात फेरे लिए।