तुम्हें जो मैंने देखा, जो होश था वो गया...''मिस चांदनी'' बन सुष्मिता सेन ने चुराया चैन, 49 की हसीना की पतली कमरिया पर लट्टू हुए फैंस
Tuesday, Nov 26, 2024-02:35 PM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड फिल्मों के साथ-साथ उनके किरदार भी लोगों का दिल जीत लेते हैं। फिर चाहे कितने भी साल बीत जाए सितारे उसी नाम से पहचाने जाते हैं। 2004 में आई फिल्म 'मैं हूं ना' की 'मिस चांदनी' भी एक ऐसा ही खूबसूरत किरदार है। इस रोल में सुष्मिता सेन साड़ी पहन दिखी अदाएं सबको दीवाना बना गई थीं। अब एक बार फिर 'मिस चांदनी' बन सुष्मिता हर किसी का दिल चुरा रही हैं।
सुष्मिता ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया जिसमें 49 साल की हसीना रेड साड़ी में दिलकश अंदाज दिखा हैं। उनके इस अंदाज के सामने तो यंग एक्ट्रेसेस भी मात खा जाए। यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए।
लुक की बात करें तो सुष्मिका Ekaya बनारस लेबल की खूबसूरत रेड साड़ी में नजर आ रही हैं। सुष्मिता की ये साड़ी एकदम प्लेन है। जिसे उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया, जो ग्लैम कोशेंट को बढ़ा गया। अपने पल्लू को खुला रखते हुए उन्होंने इसे इतनी खूबसूरती से ड्रेप किया है जिसमें एक बार फिर 'मिस चांदनी' जैसे अदाएं दिखा कर हसीना ने लोगों के दिलों पर वार किया है।
सुष्मिता ने खूब सारी जूलरी को स्टाइल कर करने की बजाए सिर्फ सिल्वर चीते वाला ब्रोच लगाया। यही नहीं जूलरी को पर्ल ईयररिंग्स और रिंग्स के साथ एकदम मिनिमल रखा। ऐसे में साड़ी के साथ उनका ब्रोच हाइलाइट हुआ।
हसीना के मेकअप और हेयर स्टाइल की बता करें तो इसे श्रद्धा मिश्रा ने बड़े ही शानदार ढंग से किया। न्यूड ग्लॉसी लिप्स के साथ एक्ट्रेस की आंखों को शिमरी ब्राउन आईशैडो के साथ हल्का स्मोकी लुक दिया गया। वहींसाइड पार्टीशन के साथ वैवी टच हेयर के साथ लुक कंप्लीट किया। इन तस्वीरों को देखकर हम कहते सकते हैं कि सिर से लेकर पैर तक सुष्मिता का अंदाज काबिल-ए-तारीफ है।