सुष्मिता सेन ने अपने पहले प्यार को दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं, लिखा- ''तुम ईश्वर का सबसे खूबसूरत तोहफा हो''
Thursday, Sep 04, 2025-02:05 PM (IST)

मुंबई. पूर्व मिस यूनिवर्स और लोकप्रिय एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज अपने जीवन के सबसे खास रिश्ते का जश्न मना रही हैं। मौका है उनकी बड़ी बेटी रेनी सेन के जन्मदिन का, जिसमें एक्ट्रेस अपना पहला प्यार मानती हैं। सुष्मिता ने इस दिन को खास अंदाज़ में मनाते हुए अपनी बेटी के लिए सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है।
सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेनी के साथ कई यादगार तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें रेनी कभी अपनी मां के साथ तो कभी छोटी बहन अलीशा के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ सुष्मिता ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा- "जन्मदिन मुबारक हो मेरा पहला प्यार। तुम ईश्वर का सबसे खूबसूरत तोहफा हो, जिसने मेरी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल दी। तुम्हें वही सच्चा प्यार मिले, जो तुम सब पर लुटाती हो। तुम्हारे सभी सपने पूरे हों। यह साल तुम्हारा है मेरी शोना। मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा। हमेशा जीत हासिल करो। यह पार्टी का समय है! तुम मेरी सबसे अच्छी बच्ची और अब तक की सबसे बेहतरीन दीदी हो।"
सिंगल मदर हैं सुष्मिता सेन
बता दें, सुष्मिता सेन ने बिना शादी किए सिंगल पेरेंट बनने का फैसला लिया और साल 2000 में रेनी को गोद लिया थाा, जो अब 25 साल की हो गई है। इसके दस साल बाद, 2010 में उन्होंने दूसरी बेटी अलीशा को भी अपने परिवार का हिस्सा बना लिया। सुष्मिता ने हमेशा अपनी बेटियों को प्राथमिकता देती हैं और सोशल मीडिया पर उनके साथ बिताए खास पलों को साझा करती रहती हैं।