मुस्लिम पति और बेटी संग गणपति पंडाल पहुंचीं स्वरा भास्कर, धर्म के ठेकेदारों की रह गई बोलती बंद
Sunday, Sep 07, 2025-04:29 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स हर साल धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाते हैं और घरों में बप्पा का स्वागत कर कई सेलिब्रेटीज और बड़े नेताओं को इनवाइट करते हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने पति फहाद अहमद और बेटी के साथ मुंबई में आयोजित गणपति पंडालों में पहुंचीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम पर गणेश पंडाल की वीडियो शेयर की और पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा – “बप्पा को विदाई!” वीडियो में स्वरा और फहाद को पूजा करते, बप्पा को प्रसाद चढ़ाते और भक्तों से मिलते देखा गया।
इस दौरान स्वरा ने सुनहरे बॉर्डर और अलंकरणों से सजी एक चमकदार हरी साड़ी चुनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। उन्होंने सिलवर रंग का हार और झुमके पहने, जो उनकी साड़ी के सुनहरे डिजाइन को पूरी तरह से निखार रहे थे। वहीं, उनके पति फहाद अहमद क्लासिक मैरून कुर्ते में नजर आए।
दोनों ने गणेशोत्सव में शामिल होकर लोगों का दिल जीत लिया। फैंस कपल के इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं।