शादी करने जा रही हैं तापसी पन्नू ! बहन शगुन बोलीं-''देख रखे हैं बहुत सारे वेडिंग वेन्यू''

Wednesday, Aug 11, 2021-10:20 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्मों के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहची हैं। बीते साल ही एक्ट्रेस ने अपनी लव लाइफ को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि वह एक विदेशी लड़के  मैथियस बोए को डेट कर रही हैं। वैसे तो तापसी और मैथियस लंबे समय से एक साथ हैं लेकिन आमतौर पर ये कपल अपने आप को काम हाईलाइट रखना पसंद करते हैं।

PunjabKesari

अब एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, हाल ही में तापसी की बहन शगुने एक्ट्रेस की शादी को लेकर दिलचस्प खुलासे किए हैं। शगुन ने बताया कि उन्होंने बहुत सारे वेडिंग वेन्यू देख रहे हैं। शगुन खुद वेडिंग प्लानर हैं।

PunjabKesari

तापसी की शादी के बारे में उन्होंने कहा- 'मैंने शादी के लिए बहुत सी लोकेशंस देख रखी हैं। इसके लिए रेकी भी कर ली गई है।' वहीं तापसी ने इस प्लानिंग की पूरी कहानी को आगे बढ़ाते हुए कहा-'अब डिसाइड ये करना है कि शादी करनी है या नहीं।'  

 

PunjabKesari

शगुन ने आगे कहा- 'हमारे पैरेंट्स चाहते हैं कि हममें से कोई एक शादी के लिए हामी भर दे। अगर तापसी इसके लिए तैयार नहीं हैं तो कम से कम मैं शादी कर लूं।' 

PunjabKesari

पिछले महीने ही तापसी ने एक इंटरव्यू के दौरान शादी पर अपने पेरेंट्स की चिंता के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था-'मेरे पैरंट्स ने मुझसे कहा कि भाई तू कर ले प्लीज शादी, बस तू कर ले, किसी से भी कर बस कर ले। उन्हें चिंता है कि मैं शायद कभी भी शादी नहीं करूंगी। तापसी ने यह भी कहा कि वह किसी ऐसे व्यक्ति से शादी नहीं करेंगी जो उनके पैरंट्स को पसंद ना हो। इसके साथ ही वह रिलेशनशिप में भी कभी टाइमपास नहीं करना चाहती हैं।'

PunjabKesari

बता दें कि तापसी के बाॅयफ्रेंड मैथियस एक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जो डेनमार्क से हैं  तापसी और मैथियस की मुलाकात 2014 में भारत में एक बैडमिंटन टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान हुई थी। मैथियस एक टीम का हिस्सा थे जबकि तापसी एक अन्य टीम के ब्रांड एंबेसडर थी। 

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी की फिल्म हसीन दिलरूबा हाल ही में रिलीज हुई है। तापसी जल्द ही रश्मि राकेट 'लूप लैपेटा', 'जन गण मन' और 'शबाश मिंठू जैसी फिल्मों में दिखेंगी। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News