छोटी बहन शगुन के साथ तापसी ने शेयर की प्यारी तस्वीर, एक-दूसरे के गले लिपटी नजर आईं पन्नु सिस्टर्स
Wednesday, Mar 24, 2021-10:26 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी फिल्मों के काम में बिजी होने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस कभी अपने काम को लेकर तो कभी अपने लुक की तस्वीरें पर पोस्ट करती रहती हैं, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं। हाल ही में फिर वह अपने पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार उन्होंने बहन शगुन पन्नू के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है।
तापसी ने जो तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, उसमें दोनों बहनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों एक दूसरे के गले लिपटी नजर आ रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए तापसी ने कैप्शन में लिखा-‘हमेशा मेरी रहने वाली.’
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि शगुन पन्नू अपनी बड़ी बहन शगुन के काफी करीब हैं। दोनों अक्सर एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं।
तापसी के काम की बात करें तो एक्ट्रेस के पास एक नहीं बल्कि कई अपकमिंग फिल्मों के प्रोजेक्ट्स हैं। जिसमें 'शाबाश मिट्ठू', 'रश्मि रॉकेट', 'हसीना दिलरुबा' और 'लूप लपेटा' जैसी फिल्मों शामिल हैं।