सादा कुर्ता और नो मेकअप लुक में भी खूबसूरत दिखीं करीना, 91 साल के गुलजार साहब का हाथ थाम अदब से पेश आईं पटौदी खान की बहू
Friday, Sep 26, 2025-03:02 PM (IST)

मुंबई: पटौदी खान की बहू औक एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपनी 68वीं फिल्म 'दायरा' की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान बेबो ने सेट पर 91 साल के गुलजार साहब से मुलाकात की।
उनसे मिलकर वो इतने अदब से पेश आईं कि अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं। फोटो में करीना गुलजार साहब का हाथ थामी नजर आ रही हैं। उनके चेहरे से साफ पता चल रहा है कि वो कितनी खुश हैं।
इस दौरान करीना ने सिंपल से डिजाइन वाला कुर्ता हसीना ने पहना हुआ है। करीना ने लाइट ब्लू शेड वाला कुर्ता पहना है, जिसका कॉलर वाला डिजाइन सिपंल लुक को परफेक्ट भी बना रहा है। उन्होंने बॉट्मस के लिए जींस सिलेक्ट की है।
लाइट टोन वाली जींस देसी कुर्ते के साथ परफेक्टली ट्यून कर रही है। पैरों में करीना ने ग्रे और वाइट शेड वाले स्नीकर्स पहनकर अपने लुक को कंप्लीट बनाया है। उनका चेहरा भी बिना मेकअप के नजर आ रहा है।सिंपली सिटी में भी हसीना के खिलते चेहरे से नजरें हटा पाना मुश्किल है। उन्होंने सिर्फ कानों में बाली पहनी जो कि एकदम सादी नजर आ रही है।करीना ने बस अपने बाल खोले।
वहीं गुलजार साहब भी सफेद कुर्ते- पजामे के साथ साफा ओढ़ एकदम देसी नजर आ रहे हैं।