सादा कुर्ता और नो मेकअप लुक में भी खूबसूरत दिखीं करीना, 91 साल के गुलजार साहब का हाथ थाम अदब से पेश आईं पटौदी खान की बहू

Friday, Sep 26, 2025-03:02 PM (IST)

मुंबई: पटौदी खान की बहू औक एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपनी 68वीं फिल्म 'दायरा' की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान बेबो ने सेट पर 91 साल के गुलजार साहब से मुलाकात की।

PunjabKesari

 

उनसे मिलकर वो इतने अदब से पेश आईं कि अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं। फोटो में करीना गुलजार साहब का हाथ थामी नजर आ रही हैं। उनके चेहरे से साफ पता चल रहा है कि वो कितनी खुश हैं।

PunjabKesari
 
इस दौरान करीना ने सिंपल से डिजाइन वाला कुर्ता हसीना ने पहना हुआ है। करीना ने लाइट ब्लू शेड वाला कुर्ता पहना है, जिसका कॉलर वाला डिजाइन सिपंल लुक को परफेक्ट भी बना रहा है। उन्होंने बॉट्मस के लिए जींस सिलेक्ट की है।

PunjabKesari

लाइट टोन वाली जींस देसी कुर्ते के साथ परफेक्टली ट्यून कर रही है। पैरों में करीना ने ग्रे और वाइट शेड वाले स्नीकर्स पहनकर अपने लुक को कंप्लीट बनाया है। उनका चेहरा भी बिना मेकअप के नजर आ रहा है।सिंपली सिटी में भी हसीना के खिलते चेहरे से नजरें हटा पाना मुश्किल है। उन्होंने सिर्फ कानों में बाली पहनी जो कि एकदम सादी नजर आ रही है।करीना ने बस अपने बाल खोले।

 

PunjabKesari

 वहीं गुलजार साहब भी सफेद कुर्ते- पजामे के साथ साफा ओढ़ एकदम देसी नजर आ रहे हैं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News