डायरेक्टर ने इस एक्ट्रेस से की ऐसी गंदी डिमांड, सुनकर हो गई थी शर्मसार

Saturday, Mar 15, 2025-04:52 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों ने कास्टिंग काउच और फिल्म इंडस्ट्री में होने वाली अनुचित मांगों को लेकर खुलकर बात की है। कुछ एक्ट्रेसेस ने उन शर्मनाक अनुभवों का भी जिक्र किया है, जब उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए अनुचित शर्तें मानने को कहा गया।

ऐसा ही एक चौंकाने वाला अनुभव प्रियंका चोपड़ा ने भी साझा किया था, जब एक फिल्म डायरेक्टर ने उनसे ऐसी डिमांड रखी, जिसे सुनकर वह हैरान रह गईं। प्रियंका को इस घटना से इतना धक्का लगा कि उन्होंने उस डायरेक्टर के साथ कभी भी काम ना करने की कसम खा ली।

PunjabKesari

प्रियंका चोपड़ा से डायरेक्टर ने रखी थी अजीब मांग

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर खुद को साबित किया है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन करियर के शुरुआती दौर में एक ऐसी घटना घटी, जिसने उन्हें झकझोर कर रख दिया। प्रियंका ने फोर्ब्स वीमेन शिखर समिट के दौरान खुलासा किया कि 19 साल की उम्र में जब वह एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तो डायरेक्टर ने उनके स्टाइलिस्ट को खास आदेश दिया था। डायरेक्टर ने कहा था कि गाने के दौरान प्रियंका चोपड़ा का अंडरवियर साफ नजर आना चाहिए। यह सुनकर प्रियंका को गहरा झटका लगा। उन्होंने महसूस किया कि यह पूरी तरह अनुचित और अपमानजनक है। उस समय वह काफी युवा और नई थीं, लेकिन उन्होंने इस स्थिति का सामना बहादुरी से किया।

PunjabKesari

फिल्म में निभा रही थीं एस्कॉर्ट का किरदार

प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि वह फिल्म में एक एस्कॉर्ट का किरदार निभा रही थीं। वह इस किरदार को निभाने को लेकर बहुत उत्साहित थीं, क्योंकि यह उनके करियर की शुरुआती फिल्मों में से एक थी। उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी थी कि मैं इस किरदार को निभा रही थी, क्योंकि मैं इसकी इंसानी भावनाओं और पहलुओं को दर्शाना चाहती थी। फिल्म में एक गाना था, जिसमें मुझे एक लड़के को आकर्षित करना था।' लेकिन जब डायरेक्टर से इस गाने के बारे में बात की, तो उनकी शर्मनाक डिमांड सामने आई।

डायरेक्टर ने फोन पर कहा – 'उसकी पैंटी दिखनी चाहिए...'

प्रियंका ने बताया कि जब उन्होंने डायरेक्टर से स्टाइलिंग को लेकर चर्चा करने को कहा, तो उन्होंने स्टाइलिस्ट को फोन करके यह समझाया की, 'उसकी पैंटी दिखनी चाहिए...'। 

PunjabKesari

प्रियंका ने बताया कि ''मैं डायरेक्टर के पीछे खड़ी थी, जब उन्होंने अपनी कुर्सी पर बैठते हुए फोन उठाया और स्टाइलिस्ट से कहा – ‘सुनो, जब वो अपनी पैंटी दिखाती है तो लोग उसे देखने के लिए सिनेमा में आते हैं। इसलिए इसे बहुत छोटा होना चाहिए, ताकि मैं उसकी पैंटी देख सकूं। जो लोग आगे बैठे हैं, उन्हें भी ये दिखनी चाहिए।' उन्होंने यह बात चार बार दोहराई।'' प्रियंका ने बताया कि यह सुनकर वह बहुत असहज हो गईं और उन्हें समझ आ गया कि यह फिल्म उनके लिए नहीं है।

प्रियंका ने फिल्म छोड़ने का लिया फैसला

प्रियंका ने इस घटना के बाद दोबारा उस डायरेक्टर के साथ कभी काम न करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया, 'मैंने उस फिल्म के लिए दो दिन शूट किया था, लेकिन जब यह सब हुआ तो मैंने फिल्म छोड़ दी। इतना ही नहीं, मैंने प्रोडक्शन कंपनी को हुए खर्च की भरपाई भी खुद की।'

PunjabKesari

प्रियंका चोपड़ा ने इसके बाद खुद के लिए सही अवसर तलाशे और अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपना नाम रौशन किया। उनका यह कड़ा फैसला उनकी मजबूत इच्छाशक्ति और आत्म-सम्मान को दर्शाता है। प्रियंका ने यह भी साबित कर दिया कि टैलेंट और मेहनत के दम पर हर ऊंचाई हासिल की जा सकती है, बिना किसी गलत शर्त को स्वीकार किए।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News