टीवी की क्वीन्स ने करवा चौथ पर लूटी लाइमलाइट, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे वाह!

Saturday, Oct 11, 2025-11:29 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का: करवा चौथ का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया गया और इस मौके पर छोटे पर्दे की हसीनाओं का भी ट्रेडिशनल अवतार खूब सुर्खियों में रहा। टीवी इंडस्ट्री की कई मशहूर अभिनेत्रियों ने इस विशेष दिन पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए करवा चौथ का व्रत रखा और सोलह श्रृंगार कर इस पावन त्योहार का पारंपरिक रूप से उत्सव मनाया।चलिए नज़र डालते हैं उन टीवी एक्ट्रेसेस पर, जिन्होंने अपने ट्रेडिशनल अंदाज़ और सज-धज से करवा चौथ को यादगार बना दिया।

PunjabKesari
आरती सिंह – पति के लिए पांव छूकर जताया सम्मान

टीवी अभिनेत्री और गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने इस करवा चौथ पर अपने पति दीपक चौहान के साथ खास पल साझा किए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह व्रत की पूजा करती नज़र आईं। आरती ने जब पति के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, तो दीपक ने भी उन्हें सम्मान देते हुए उनके चरण स्पर्श किए। पारंपरिक लाल साड़ी और भारी गहनों में आरती बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।

PunjabKesari

हिना खान – पहले करवा चौथ पर मिला खास तोहफा
टीवी की फैशन आइकन हिना खान ने इस साल अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ पहला करवा चौथ मनाया। सुर्ख लाल सूट और बनारसी दुपट्टे में हिना ने जब इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा कीं, तो फैंस ने उन्हें 'करवा क्वीन' कहा। अपने लुक को उन्होंने गोल्डन नेकलेस और बड़े झुमकों से सजाया। खास बात यह रही कि रॉकी ने उन्हें आईफोन 17 गिफ्ट किया, जिससे यह दिन और भी खास बन गया।

PunjabKesari

मौनी रॉय – गुलाबों से सजे बालों में बिखरी सुंदरता
‘नागिन’ फेम मौनी रॉय ने अपने पति सूरज नांबियार संग करवा चौथ मनाया। मौनी ने आइवरी रंग की साड़ी पहनी, हैवी जूलरी से खुद को सजाया और बालों में लाल गुलाब लगाए। उनका यह ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर छा गया। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में मौनी का सजीला अंदाज़ फैंस को खूब भाया।

PunjabKesari

अविका गौर – न्यूली वेड कपल का ट्रेडिशनल सेलिब्रेशन
‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर ने इस करवा चौथ को पति मिलिंद चंदवानी के साथ खास तरीके से मनाया। यह उनका पहला करवा चौथ था और उन्होंने इसे पूरी श्रद्धा के साथ सेलिब्रेट किया। अविका ने बताया कि उनके पति ने उन्हें एक प्यारा-सा सरप्राइज़ भी दिया। साड़ी में अविका का सादगीभरा पारंपरिक लुक सोशल मीडिया पर छा गया।

PunjabKesari

भारती सिंह – हँसी की रानी का पारंपरिक अंदाज़
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह भी इस खास दिन पीछे नहीं रहीं। उन्होंने गुलाबी रंग की बनारसी सिल्क साड़ी और नीले रंग के ब्लाउज में अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं। हमेशा हँसती-खिलखिलाती रहने वाली भारती ने इस बार शुद्ध पारंपरिक लुक अपनाकर सबको चौंका दिया। उन्होंने अपने पोस्ट के साथ सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं भी दीं।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News