हेमा मालिनी पर ट्रोल्स का हमला, फैन संग तस्वीर से किया किनारा

Friday, Oct 03, 2025-03:24 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड की "ड्रीम गर्ल" हेमा मालिनी इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं— इस बार उनकी फिल्मों या डांस परफॉर्मेंस को लेकर नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो की वजह से। नवरात्रि के मौके पर एक इवेंट के दौरान फैन संग पोज़ न देने पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

नवरात्रि इवेंट में हेमा मालिनी का वायरल वीडियो
घटना एक नवरात्रि इवेंट की है, जहां हेमा मालिनी ट्रेडिशनल पर्पल साड़ी और हेवी ज्वेलरी में नजर आईं। इस दौरान एक महिला फैन उनके पास आई और सेल्फी लेने की कोशिश की। लेकिन हेमा ने उस फैन की ओर देखा, अजीब सा रिएक्शन दिया और फिर कैमरे से मुंह फेर लिया। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

‘ड्रीम गर्ल’ को लेकर बढ़ती निगेटिविटी, इमेज पर असर?
हेमा मालिनी अक्सर अपने शालीन व्यवहार और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं, लेकिन हाल के ऐसे वीडियो उनकी पब्लिक इमेज पर असर डाल सकते हैं। फैंस और आलोचकों के बीच अब यह बहस भी शुरू हो चुकी है कि क्या हर सेलेब्रिटी को हर वक्त फैंस के लिए उपलब्ध रहना चाहिए?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rekha_Satsangi (@rekhasatsangi_3010)

तुलना रेखा और जया बच्चन से
वीडियो सामने आते ही यूजर्स ने हेमा मालिनी पर खूब निशाना साधा। कई यूजर्स ने उनके एटीट्यूड को लेकर उन्हें “घमंडी” कहा तो कुछ ने उनकी तुलना एक्ट्रेस रेखा और जया बच्चन से कर दी।एक यूजर ने लिखा, "इतना एटीट्यूड किस बात का?" दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, "जया बच्चन होती तो थप्पड़ मार देतीं!" एक ने लिखा, "रेखा जी तो कितनी ग्रेसफुल हैं, इनसे तो बेहतर हैं।"


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News