बेहद दिलचस्प होगा ''बिग बॉस 15'', डोनल बिष्ट से लेकर शमिता शेट्टी तक होंगे शो का हिस्सा

Friday, Sep 24, 2021-04:22 PM (IST)

मुंबई. विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' का 2 अक्तूबर को आगाज हो रहा है। फैंस शो को लेकर काफी उत्सुक हैं। हाल ही में शो को धमाकेदार अंदाज में लॉन्च किया गया है। एक्स कंटेस्टेंटेस आरती सिंह और देवोलीना भट्टाचार्य ने शो को लॉन्च किया क्योंकि एक्टर सलमान खान इन दिनों ऑस्ट्रिया में फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग कर रहे हैं।

PunjabKesari

वहां से एक्टर लॉन्च में शामिल हुए। इस दौरान आरती और देवोलीना ने शो के कंटेस्टेंट्स के नामों का भी खुलासा किया। 

PunjabKesari
आरती और देवोलीना बताया एक्ट्रेस डोनल बिष्ट और आसिम रियाज के भाई उमर रियाज इस शो का हिस्सा बनेंगे। वहीं बिग बॉस ओटीटी से तीन कंटेस्टेंट्स शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल भी शो में भाग लेंगे। 

PunjabKesari
बता दें सलमान ने वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़े और बताया कि सभी कंटेस्टेंट्स 250 कैमरों के बीच रहेंगे। वहीं इस बार शो करीब 5 महीने तक चल सकता है।

PunjabKesari

सलमान ने शो के बारे में कहा, 'जंगल में मंगल या जंगल में दंगल। मैं मुस्कुराते हुए चेहरे देखना चाहता हूं, लिमिट में झगड़ा, थोड़ा रोमांस और कैसे खेलेंगे गेम। मैं कुछ लोगों को खुद के लिए और कुछ तो अपनों के लिए लड़ते देखना चाहता हूं।'

PunjabKesari


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News