उर्फी जावेद ने खुद को लगाई चोट, पोस्ट देख फैंस हुए चिंतित
Tuesday, Jan 21, 2025-06:59 PM (IST)
मुंबई. मॉडल व एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार वह अपनी किसी नई ड्रेस या फैशन के कारण नहीं, बल्कि एक चोट के कारण सुर्खियों में हैं। उर्फी ने खुद को हर्ट किया है और इसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को दिखाई है।
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पैर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- हर्ट माईसैल्फ यानि उन्होंने फिर से खुद को चोट लगा लिया है, जिससे उनके फैंस थोड़े चिंतित हो गए। हालांकि, यह कोई मामूली सी चोट है।
उर्फी जावेद हमेशा अपनी अतरंगी और बेमिसाल ड्रेसिंग के लिए जानी जाती हैं, जो अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का कारण बनती है। हाल ही में उर्फी 400 सीढ़ियां चढ़कर भोलेबाबा के दरबार पहुंची थी, जहां से उन्होंने फोटोज भी शेयर की थी। उर्फी के इस अंदाज ने फैंस का खूब दिल जीता था।