''फैशन नहीं आता, लेकिन शर्म तो आती होगी ना'', Urfi Javed ने पहने ऐसे कपड़े कि...
Wednesday, Apr 02, 2025-01:38 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अक्सर अपने अनोखे फैशन सेन्स के लिए सुर्खियों में रहती हैं। उनके लेटेस्ट लुक्स अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते हैं, और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। उर्फी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका अजीबो-गरीब फैशन देखने को मिल रहा है। इस वीडियो को लेकर उर्फी को यूजर्स से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट ने उर्फी जावेद का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उर्फी व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। हालांकि, उनका ये आउटफिट बेहद अलग है और यूजर्स ने इसे लेकर कई टिप्पणियां की हैं। वीडियो में उर्फी के सिर पर एक टोपी नजर आ रही है, और उन्होंने स्ट्रेट अक्राश टॉप के साथ सुपरमैन इंस्पायर्ड लैग आउटफिट पहना हुआ है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
उर्फी की ड्रेस में कई कट्स लगे हुए हैं और उन्होंने लाइट मेकअप किया है। इस नए लुक के बाद सोशल मीडिया पर उर्फी चर्चा का केंद्र बन गई हैं। कुछ यूजर्स ने उर्फी के लुक पर आलोचनात्मक टिप्पणियां की हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'लोगों के साथ क्या गलत हो रहा है? इसने ये क्या पहना है?' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'ईद का नया फैशन उर्फी जावेद का।'
यूजर्स के अजीब कमेंट्स
तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'कौन-सी गाली दूं?' और एक और यूजर ने लिखा, 'बकवास।' कुछ यूजर्स ने तो उर्फी के फैशन को लेकर उन्हें मानसिक तौर पर असमर्थ भी बताया। एक यूजर ने कहा, 'इसके दिमाग का कोई पुरजा नहीं है, इसलिए ऐसे कपड़े पहनती हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'उर्फी तो स्पाइडरमैन बन गई।' एक और यूजर ने कहा, 'फैशन नहीं आता, लेकिन शर्म तो आती होगी ना?' जबकि एक और ने कहा, 'बहुत ही बेकार।'
उर्फी का ये वीडियो और उनका नया लुक अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों की प्रतिक्रियाएं इस वीडियो के प्रति काफी तीखी रही हैं।