गुवाहाटी में कामाख्या देवी के दर्शन करने पहुंचीं उर्वशी रौतेला, येलो सूट साथ लाल चुनरी लिए बेहद खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस
Saturday, Dec 16, 2023-10:59 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अक्सर धार्मिक स्थलों की यात्रा करती नजर आती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने असम के गुवाहाटी में कामाख्या माता के दर्शन किए। इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।
उर्वशी रौतेला ने आशीर्वाद लेने और नए वर्ष से पहले अनुष्ठान करने के लिए पवित्र मंदिर का दौरा किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। इस दौरान उर्वशी पारंपरिक पोशाक पहने हुए प्रार्थना में ध्यान लगाए नजर आईं। येलो सूट के साथ बालों पर मैचिंग कलर का टियारा लगाए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखीं। इसके साथ ही सूट के ऊपर से उन्होंने लाल रंग की कामाख्या माता की चुनरी भी कैरी की। फैंस को उर्वशी रौतेला का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
बता दें, उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया की दुनिया में काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जहां वह अक्सर फैंस के साथ खुद से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं।