वनवास से उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर का खूबसूरत रोमांटिक ट्रैक ''यादों के झरोखों से'' हुआ रिलीज!
Monday, Nov 11, 2024-04:53 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जी स्टूडियोज और अनिल शर्मा की फिल्म वनवास का टीजर दर्शकों के बीच जबरदस्त आकर्षण बना चुका है, जिसमें इमोशन से भरी दुनिया की झलक दिखाई गई है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के फर्स्ट सॉन्ग "यादों के झरोखों से" के लिए श्रेया घोषाल और सोनू निगम द्वारा रिकॉर्ड किए गए बिहाइंड-द-सीन वीडियो को शेयर किया था, ऐसे में अब फैंस और दर्शकों के लिए यह पूरा गाना रिलीज़ कर दिया गया है।
"यादों के झरोखों से," वनवास का पहला गाना रिलीज हो गया है और इसकी प्यारी धुन सीधे दिल में उतर जाती है। उत्कर्ष और सिमरत की जोड़ी गाने में रोमांस की नई ताजगी भरती है, जिससे माहौल रोमांटिक हो जाता है। श्रेया घोषाल और सोनू निगम की आवाज़ गाने को वो खास एहसास देती है, जिसकी इसे ज़रूरत थी।
"यादों के झरोखों से" मिथुन द्वारा कंपोज किया गया है, इसके बोल सईद क़ादरी द्वारा लिखे हैं। जबकि, इस खूबसूरत रोमांटिक गाने को सोनू निगम, श्रेया घोषाल और मिथुन ने गाया है।
नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अभिनीत वनवास को अनिल शर्मा ने लिखा, निर्मित और निर्देशित किया है और इसे ज़ी स्टूडियो द्वारा दुनिया भर में रिलीज़ किया जाएगा। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर यानी 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।