महाअष्टमी पर वरुण धवन ने घर पर किया कन्या पूजन, लोगों की गई थाली पर नजर, करने लगे ऐसी-ऐसी बातें
Tuesday, Sep 30, 2025-03:58 PM (IST)

मुंबई.आज देशभर में शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी मनाई जा रही है। इस मौके पर लोग अपने घरों में कन्याओं को बुलाकर उन्हें भोग लगा रहे हैं और माता रानी स्वरूप कंजकों की खूब सेवा करते नजर आ रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी इस मामले में कम नहीं हैं। उन्होंने भी महाअष्टमी के मौके पर घर में कंजकें बिठाई और इस दौरान की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कि एक्टर वरुण धवन छोटी-छोटी कन्याओं के बीच बैठे नजर आ रहे हैं। सभी बच्चियां स्कूल ड्रेस में दिख रही हैं और वरुण कैजुअल कपड़ों में बच्चियों के साथ ही खाना खा रहे हैं। एक फोटो में एक्टर ने महाअष्टमी के भोग की थाली भी शेयर की है, जिसमें हलवा, सब्जी, खीर और पूड़ी है।
फोटोज शेयर कर वरुण ने कैप्शन में लिखा, "दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं।" एक्टर के पोस्ट पर फैंस मां के जयकारे लगा रहे हैं और उनके भक्तिमय अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं। लेकिन कुछ यूजर्स को एक्टर का कन्या पूजन करने का तरीका पसंद नहीं आया। यूजर्स का कहना है कि एक्टर खुद तो स्टील की थाली में खाना खा रहे हैं, लेकिन बच्चियों को प्लास्टिक की प्लेट में खाना दिया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन जल्द ही फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आएंगे। उनकी यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में एक्टर के अलावा जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी लीड रोल में हैं।