बेटी का ध्यान खींचने के लिए वरुण धवन को बेलने पड़ते हैं कई पापड़, वीडियो शेयर कर किया खुलासा

Friday, Jul 12, 2024-04:58 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर वरुण धवन इन दिनों फादरहुड को एंजॉय कर रहे हैं। उनकी पत्नी नताशा दलाल ने जून के महीने में अपनी बेटी का स्वागत किया था। पहले बच्चे का स्वागत कर कपल बेहद खुश है और उसके साथ खुशियों के पल संजोता नजर आता है। अब हाल ही पापा वरुण ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि वह अपनी बेटी का ध्यान खींचने के लिए क्या-क्या करते हैं।

 PunjabKesari


वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने मुंह में अंगुली डालकर अलग तरह की आवाज निकालते हैं ताकि वह अपनी बेटी का ध्यान अपनी ओर खींच सके। वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- ‘अपनी बेबी का ध्यान खींचने के लिए…’. एक्टर के इस वीडियो पर फैंस ने खूब प्यार लुटा रहे हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

बता दें, वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल ने 3 जून को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था, जिसका कपल ने अभी तक फेस रिवील नहीं किया है और न ही अभी तक नाम का खुलासा किया है। 

 


वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन जल्द ही एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ ‘सिटाडेल’ में भी नजर आएंगे। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News