आलिया भट्ट के साथ काम करते डोल गया था वेदांग रैना का 'जिगरा', बोले- मेरी मेंटल हेल्थ पर पड़ा असर, लगभग 8 घंटे तक..

Tuesday, Oct 01, 2024-04:54 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर वेदांग राना जल्द ही फिल्म 'जिगरा' में नजर आएंगी। फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है, जिसमें वेदांग आलिया के भाई के किरदार निभाते नजर आएंगे। दोनों स्टार्स इन दिनों जमकर फिल्म का प्रमोशन करते दिख रहे हैं। इसी बीच वेदांग ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे फिल्म की शूटिंग करते हुए उनकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ा था।

PunjabKesari


हालिया इंटरव्यू में वेदांग ने बताया कि उन सीन्स को शूट करते हुए उनकी मेंटल हेल्थ पर इंपैक्ट पड़ा था। वेदांग ने कहा- 'आलिया सीन में होतीं, सटीकता के साथ सभी सही नोट्स हिट करतीं और जैसे ही वह 'कट' सुनतीं, किरदार से बाहर निकल जातीं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सका, मेरे लिए किरदार में आना और उससे बाहर निकलना आसान नहीं था। इसने मेरे मानसिक स्वास्थ्य को थोड़ा प्रभावित किया।

PunjabKesari


वेदांग ने कहा, पहले ही दिन मुझे एक इमोशनल सीन शूट करना था और मैंने खुद को अपनी वैनिटी में बंद कर लिया। लाइट बंद कर दी, अपना फोन बंद कर दिया और लोगों से कहा कि वे मुझे अकेला छोड़ दें- मैं वहीं बैठकर अपना संगीत सुनता रहा। अब, जैसा कि किस्मत में था, शॉट दोपहर 3 बजे होना था, लेकिन देरी हो गई और हमने रात 8 बजे के आसपास शूटिंग शुरू की। इसलिए, मैं लगभग 8 घंटे तक उस आत्म-लगाए गए एकांत कारावास में रहा और इसने वास्तव में मुझ पर असर डालना शुरू कर दिया।'

वेदांग ने आगे कहा-  'इन सीन्स के होने के बाद भी मैं 2-3 घंटे तक इस जोन से बाहर नहीं आ पाया था। मुझे एहसास हुआ कि इस तरह से नहीं चल पाएगा और उसके बाद मैंने खुद को ऐसी किसी भी चीज से गुजरने नहीं देने का फैसला किया... यह इसके लायक नहीं है और मेरा मानना ​​है कि उस भावना तक पहुंचने के अन्य तरीके भी हैं। मुझे बस यह पता लगाने की जरूरत है कि कौन सा मेरे लिए सबसे अच्छा काम करता है।'


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News