''अर्जुन रेड्डी'' संग स्पाॅट हुई ''कबीर सिंह'' की प्रीति, ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखीं खूबसूरत

Monday, Sep 09, 2019-10:28 AM (IST)

मुंबई: साउथ की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' और हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' दोनों ही सिनेमघरों में ब्लाॅकबस्टर साबित हुईं। बीती रात 'अर्जुन रेड्डी' के एक्टर विजय देवरकोंडा और हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिल्मालय स्टूडियो के बाहर स्पाॅट किया गया।

PunjabKesari,विजय देवरकोंडा इमेज,विजय देवरकोंडा फोटो,विजय देवरकोंडा पिक्चर, कियारा आडवाणी इमेज,कियारा आडवाणी फोटो,कियारा आडवाणी पिक्चर,

दोनों ने मुंबई में साथ में शूटिंग की है। इस दौरान दोनों का एथनिक लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है। तस्वीरों में विजय लाइट ब्लू कलर के कुर्ते और क्रीम कलर का पैजामे में हैंडसम लग रहे थे।

PunjabKesari,विजय देवरकोंडा इमेज,विजय देवरकोंडा फोटो,विजय देवरकोंडा पिक्चर, कियारा आडवाणी इमेज,कियारा आडवाणी फोटो,कियारा आडवाणी पिक्चर,

वहीं कियारा पिंक कलर का लहंगे में खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ मिनिमल मेकअप और हैवी ज्वैलरी कैरी की।

PunjabKesari,विजय देवरकोंडा इमेज,विजय देवरकोंडा फोटो,विजय देवरकोंडा पिक्चर, कियारा आडवाणी इमेज,कियारा आडवाणी फोटो,कियारा आडवाणी पिक्चर,

विजय और कियारा की ये लेटेस्ट तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari,विजय देवरकोंडा इमेज,विजय देवरकोंडा फोटो,विजय देवरकोंडा पिक्चर, कियारा आडवाणी इमेज,कियारा आडवाणी फोटो,कियारा आडवाणी पिक्चर,

बता दें कि विजय को 'कबीर सिंह' मूवी में कियारा की एक्टिंग बहुत अच्छी लगी थी। उन्होंने कियारा के लिए स्पेशल गिफ्ट भी भेजा था।

 

PunjabKesari,विजय देवरकोंडा इमेज,विजय देवरकोंडा फोटो,विजय देवरकोंडा पिक्चर, कियारा आडवाणी इमेज,कियारा आडवाणी फोटो,कियारा आडवाणी पिक्चर,

'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर ने लीड रोल निभाया था। ये मूवी 21 जून 2019 को रिलीज हुई थी।

PunjabKesari,विजय देवरकोंडा इमेज,विजय देवरकोंडा फोटो,विजय देवरकोंडा पिक्चर, कियारा आडवाणी इमेज,कियारा आडवाणी फोटो,कियारा आडवाणी पिक्चर,

काम की बात करें तो विजयकी फिल्म 'डियर कामरेड' हाल ही में रिलीज हुी हैं। वहीं कियारा की बात करें तो वह इन दिनों 'लक्ष्मी बाॅम्ब' की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार हैं। इसके अलावा वह 'गुड न्यूड' में नजर आएंगी। 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News