Akaay First Pic Viral Truth: अनुष्का-विराट के लाडले अकाय नहीं कोई और है शख्स की बाहों में दिख रहा ये गोलू-मोलू सा प्यारा बच्चा

Monday, Nov 25, 2024-12:00 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर, 2017 को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की। शादी के बाद से ही कपल फैंस को  कपल्स गोल्स देता रहता है। 2024 में कपल ने  शादी के 7 साल पूरे कर लेगा। वहीं विरुष्का के दो बच्चे बेटी वामिका और बेटा अकाय है।

PunjabKesari

 

 

विराट और अनुष्का ने हमेशा अपनी निजता को हर चीज से ऊपर रखा है यही वजह है कि उनके बच्चों की कोई भी तस्वीर ऑनलाइन सामने नहीं आई है जिसमें उनके चेहरे दिख रहे हों (कुछ लीक को छोड़कर)। बीते दिन उनके बेटे अकाय की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई। 

PunjabKesari

 

दरअसल, विराट कोहली इस समय पर्थ में  क्रिकेट मैच खेल रहे हैं। ऐसे में  उनकी लेडी लक अनुष्का शर्मा भी उन्हें चीयर करने के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं हालांकि, स्टेडियम में अकाय की मौजूदगी भी काफी ध्यान खींच रही है। इंटरनेट पर एक बेबी की तस्वीर वायरल हो रही है।

PunjabKesari

 

तस्वीर में बेबी एक शख्स की गोद में दिख रहा है। वह ब्लू ड्रेस में बड़ा ही प्यारा लग रहा है। कहा जा रहा है कि यह अकाय कोहली की पहली आधिकारिक तस्वीर है। स्टेडियम से बच्चे की तस्वीर वायरल होने के बाद हर कोई उसकी तुलना विराट कोहली के बचपन की तस्वीरों से की जा रही है। तस्वीरों को इस तरह दिखाया गया है, जिसमें वो बच्चा हूबहू विराट के बचपन की तस्वीरों जैसा लग रहा है। लेकिन सच्चाई कुछ और है।  ये विराट-अनुष्का का बेटा अकाय नहीं है। जी हां, एक विश्वसनीय सूत्र ने खुलासा किया कि यह बच्चा अकाय नहीं है। 

PunjabKesari

बताते चलें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने बच्चों की तस्वीरें पोस्ट करना पसंद नहीं करते, न ही उन्हें बच्चों की तस्वीरें क्लिक करवाना पसंद है। जनवरी 2022 में भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान स्टेडियम से वामिका की तस्वीरें सामने आई थीं। तस्वीरें वायरल होने के बाद अनुष्का और विराट ने भड़कते हुए तस्वीरें हटाने की मांग की थी। उन्होंने लिखा था- 'हमारी बेटी की तस्वीर कल स्टेडियम में क्लिक की गई हैं और लोग इन फोटोज को लगातार शेयर कर रहे हैं। हम सभी को बताना चाहते हैं कि जब ये तस्वीरें क्लिक की गई तब हमें मालूम नहीं था कि कैमरे की नजरें हम पर ही हैं। बेटी की तस्वीर को लेकर हमारा रुख पहले जैसा ही है। हमें खुशी होगी अगर वामिका की तस्वीरें क्लिक नहीं की जाएंगी और कहीं पब्लिश न की जाएंगी। इसकी वजह हम आपको पहले भी बता चुके हैं।'

विराट कोहली ने फैसला लिया है कि जब तक उनकी बेटी समझदार नहीं हो जाती, वह उन्हें सोशल मीडिया और कैमरे से दूर रखेंगे। इसलिए आज तक उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कभी भी वामिका की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है। इतना ही नहीं उन्होंने इस बारे में रिक्वेस्ट भी की थी कि कोई वामिका की फोटो न ले। इसी तरह कपल बेटे अकाय को भी दुनिया की नजरों से दूर रखते हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News