कैंसर से जंग हारे ''एक्स मैन'' स्टार अदन कैंटो, 42 की उम्र में ली अंतिम सांस
Wednesday, Jan 10, 2024-01:04 PM (IST)
लंदन: हाॅलीवुड इंडस्ट्री से हाल ही में दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि 'एक्स मैन' स्टार अदन कैंटो अब हमारे बीच नहीं रहे। अदन कैंटो 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। मेक्सिकन-अमेरिकी स्टार अपेंडिसील कैंसर से जूझ रहे थे। एक्टर ने 8 जनवरी को अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
अदन कैंटो 'द क्लीनिंग लेडी' के दो सीजन का हिस्सा थे लेकिन कैंसर के कारण वह तीसरे सीजन का हिस्सा नहीं बन पाए। फिलहाल इस सीरीज के तीसरे सीजन की शूटिंग चल रही है।
अदन कैंटो ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक से की थी। उन्होंने कुछ मेक्सिकन टीवी शोज और फिल्मों के लिए गाने लिखे थे। इसके बाद 2009 में उन्हें Estado de Gracia के जरिए टीवी की दुनिया में पहला रोल मिला। साल 2013 में आई थ्रिलर सीरीज 'द फॉलोइंग' से उन्होंने अमेरिकी टीवी शोज की दुनिया में कदम रखे। अदन कैंटो ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया था पर उन्हें 'द क्लीनिंग लेडी' से स्टारडम मिला था ।