मेरी पूरी दुनिया मेरी बाहों में...चेहरे पर बड़ी सी स्माइल लिए लाडो को प्यार से निहारती दिखीं युविका, चर्चा में है मां-बेटी की ये तस्वीर

Wednesday, Nov 20, 2024-03:40 PM (IST)

मुंबई: टीवी के प्यारे कपल युविका चौधरी और प्रिंस नरूला के घर शादी के 6 साल बाद नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजी। युविका चौधरी ने 19 अक्टूबर को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। घर में नन्हीं परी के आने से बाद चौधरी परिवार में खुशियों की लहर है। वहीं अब कपल की लाडली 1 महीने की हो गई है। ऐसे में युविका ने अपनी नन्हीं परी के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर की। शेयर की तस्वीर में युविका अपनी लाडो को बाहों में लिए प्यार से निहार रही हैं।

PunjabKesari

 

युविका के चेहरे पर मां बनने की खुशी साफ झलक रही है। एक्ट्रेस की नन्हीं परी की बात करें तो वह व्हाइट फ्राॅक में बेहद प्यारी लग रही हैं। इस तस्वीर में युविका ने अपनी लाडो के चेहरे को हार्ट इमोजी से छिपाया है। तस्वीर के साथ युविका ने लिखा-'मेरी गुड़िया एक महीने की हो गई। मेरी पूरी दुनिया मेरी बाहों में है, हर चीज के लिए भगवान आपका शुक्रिया 🙏 आभार और मैं आपको पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकती 🧿❤️।' मां बेटी की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Yuvika chaudhary (@yuvikachaudhary)


गौरतबल है कि युविका चौधरी ने सी-सेक्शन के जरिए बेटी को जन्म दिया।फिलहाल, युविका और प्रिंस ने न ही अपनी बेटी का चेहरा दिखाया है और ना ही उसका नाम बताया है।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News