भाभी कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी पर देवर सनी ने जाहिर की एक्साइटमेंट, बोले- बस उस दिन का इंतजार..

Sunday, Oct 05, 2025-05:26 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जल्द ही मां बनने वाली है। वो शादी के बाद पति विक्की कौशल संग अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी, जिसका कपल के साथ उनकी फैमिली को भी बेसब्री से इंतजार है। पिछले दिनों कैटरीना-विक्की ने खुद एक तस्वीर शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। वहीं, अब हाल ही में एक्टर सनी कौशल ने अपनी भाभी की प्रेग्नेंसी और न्यू बॉर्न बेबी के लिए एक्साइटमेंट शेयर की है।

सनी कौशल ने हाल ही में एक बातचीत में बताया कि उनका परिवार बेहद खुश है। साथ में नर्वस भी है। उन्होंने कहा, "खुशखबरी है और सबको बड़ी खुशी है। नर्वस भी हैं सब कि आगे जाकर क्या होगा। इसलिए हम बस उस दिन का इंतजार कर रहे हैं।"

PunjabKesari


मालूम हो कि पिछले महीने ही विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने सारी अफवाहों को सच साबित कर दिया था और एक पोस्ट के जरिए नए फेज की खुशखबरी दी थी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)


बता दें, पिछले महीने कैटरीना कैफ ने पति संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा था, "हम खुशी और कृतज्ञता से भरे दिलों के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा अध्याय शुरू करने जा रहे हैं।"


कैटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह मेरी क्रिसमस मूवी के बाद से ही लाइमलाइट से दूर हैं। अभी उनके नए अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।  
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News