'जरा हटके जरा बचके' की रिलीज के बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं सारा, येलो को-ऑर्ड सेट में दिखीं गजब की खूबसूरत
Sunday, Jun 04, 2023-01:29 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों हालिया रिलीज हुई फिल्म फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है। मूवी को मिल रहे दर्शकों के पॉजिटिव रिएक्शन से सारा बेहद खुश हैं। इसी बीच 'जरा हटके जरा बचके' की एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वे बेहद हैप्पी नजर आईं। एयरपोर्ट से सारा की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो सारा अली खान येलो कलर के प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में नजर आईं। इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग कलर की पंजाबी जुती पेयर की।
नो मेकअप लुक और खुले बालों से लुक कंप्लीट करती एक्ट्रेस का इस दौरान अंदाज देखते ही बन रहा था। सारा का सादगी भरा ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
एयरपोर्ट पर अपने लुक से फैंस को इम्प्रेस करते हुए सारा मस्तमौला पोज दे रही हैं।
वहीं, सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके की बात करें तो यह मूवी 2 जून को पर्दे पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में वह एक्टर विक्की कौशल के साथ लीड रोल में नजर आई हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।