''ये हैं मोहब्बतें'' की एक्ट्रैस ने बिकनी में दिए हॉट पोज़

Friday, Jul 29, 2016-03:05 PM (IST)

मुंबई: सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' की एक्ट्रैस अनिता हस्सनंदनी इन दिनों अपने पति रोहित रेड्डी के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। अरे भाई, ये हम नहीं बल्कि इसको बयान कर रही है उनकी तस्वीरें, जो हाल ही मे सोशल साइटस पर उन्होंने शेयर की हैं।

अनीता का काॅमेडी अंदाज तो हम देख ही रहे है लेकिन इन फोटोज में वह बेहद हाॅट अौर एक अलग ही अंदाज में नजर अा रही है। पति के संग छुट्टियां मनाने के दौरान बिकनी में क्लिक की अनीता की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया के साथ खबरों में भी छाई हुई हैं। अनीता का ये बोल्ड अंदाज हर किसी को उनका दीवाना कर रहा है।  आप भी डालिए एक नजर:-

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News