see bold pics: अाइटम गर्ल संभावना ने इंस्टा पर शेयर किया हॉट वीडियो, दिए एेसे पोज
Monday, Oct 03, 2016-01:33 PM (IST)
.jpg)
मुंबई: टी.वी शो ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट रही आइटम गर्ल संभावना सेठ ने हाल ही में अपना एक हॉट वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपने फिगर को Expose करती नजर अा रही है। इस वीडियो को जरिए संभावना ने बताया है कि उन्होंने अपना वजन भी कम कर लिया है। अौर अब वह अलग-अलग हॉट पोज देती दिखाई दी है।
बेटी जहान्वी और पति बोनी के साथ 'मिर्जिया' देखने पहुंचीं श्रीदेवी, देखें तस्वीरें
अापको बता दें कि कुछ समय पहले संभावना ने अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रैंड अविनाश द्विवेदी के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। मुंबई में हुई इस सेरेमनी के दौरान दोनों पक्षों के चुनिंदा फ्रैंड्स और रिलेटिव्स ही मौजूद थे। गौरतलब है कि संभावना पिछले पांच साल से अविनाश को डेट कर रही थीं।