अभिषेक बच्चन पर लगा फिल्मफेयर का अवॉर्ड खरीदने का आरोप, एक्टर ने समझदारी से जवाब देकर की बोलती बंद- 'खून-पसीना और आँसू..

Thursday, Oct 30, 2025-11:59 AM (IST)

मुंबई. मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बेटे व फेमस बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को पिछले दिनों बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था, जिसे लेकर वो खूब चर्चा में रहे। वहीं, कई लोगों ने एक्टर पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी छवि बनाने के लिए यह अवॉर्ड खरीदा है। ऐसे आरोपों से आहत अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपनी चुप्पी तोड़ी है और ऐसा कहने वालों को करारा जवाब दिया है।

PunjabKesari

दरअसल, एक पत्रकार ने अभिषेक बच्चन पर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, "वह भले ही एक मिलनसार इंसान हैं, लेकिन मुझे यह कहने में कोई हर्ज नहीं है कि प्रोफेशनल तौर पर अवॉर्ड्स खरीदना और पीआर को अग्रेसिव तौर पर बनाए रखना काफी काम आता है। भले ही आपके करियर में एक भी सोलो ब्लॉकबस्टर न हो।" इसके अलावा ये भी कहा गया था कि आई वॉंट टू टॉक के लिए मिले अवॉर्ड को पीआर के अलावा किसी ने नहीं देखा। 

 

इन आरोपों पर जवाब देते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा, "बस रिकॉर्ड साफ करने के लिए। मैंने कभी कोई पुरस्कार नहीं ख़रीदा या कोई प्रचार नहीं किया। बस कड़ी मेहनत, खून-पसीना और आँसू। लेकिन, मुझे शक है कि आप मेरी कही या लिखी किसी भी बात पर आप विश्वास करेंगे तो... आपको चुप कराने का सबसे अच्छा तरीका है कि मैं और भी ज़्यादा मेहनत करूँ ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी उपलब्धि पर आपको फिर कभी शक न हो। मैं आपको गलत साबित कर दूँगा! पूरे सम्मान और "सौम्यता" के साथ।" अभिषेक बच्चन का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उनके फैंस को उनका जवाब काफी पसंद आ रहा है।
 
बता दें, अभिषेक बच्चन को उनकी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक' में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्टर के फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News