‘आई वांट टू टॉक’ के लिए अभिषेक बच्चन ने किया जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, पूरी फिल्म में कई लुक्स में दिखेंगे एक्टर

Thursday, Nov 07, 2024-04:45 PM (IST)

मुंबई. एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें एक्टर का दमदार अंदाज देखने को मिला है। बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन ने जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है।

 

दरअसल, ‘आई वांट टू टॉक’ में अभिषेक बच्चन एक जटिल और कई पीढ़ियों को जोड़ने वाले किरदार में नजर आएंगे और पूरी फिल्म में उनका लुक भी काफी बदलता है। फिल्म में एक्टर ने एक पिता का रोल अदा किया है, जो कहानी के दौरान बूढ़ा होता जाता है। समय के साथ इस परिवर्तन को सटीक दिखाने के लिए, अभिषेक ने अपने लुक्स और वजन में कई बदलाव किए हैं। शुरुआत में युवावस्था की ऊर्जा हो या एक वृद्ध पिता का थका और चिंतित स्वभाव, बच्चन ने हर चरण को बहुत प्रभावी तरीके से निभाया है।


View this post on Instagram

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

बता दें, आई वांट टू टॉक' का निर्देशन शुजित सरकार ने किया है जबकि स्क्रीनप्ले और डायलॉग रितेश शाह ने लिखे हैं। रोनी लाहिरी और शील कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं। अभिषेक बच्चन के मेन किरदार वाली ये फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News