कस्टम की रेड में फंसे अमित चकलक्कल, घर से जब्त हुईं लग्जरी कारें तो बोले-''मेरी तो एक ही है बाकि...

Wednesday, Sep 24, 2025-03:25 PM (IST)

मुंबई: एक्टर अमित चकलक्कल के घर हाल ही में कस्टम डिपार्टमेंट ने छापा मारा था। इस छापे में उनकी कई लग्जरी कारें जब्त की गईं थीं। इस मामले में एक्टर  बुधवार को कहा कि उनके यहां जितनी कारें जब्त की गईं थीं उनमें से उनकी सिर्फ एक कार थी।

PunjabKesari

वहीं केरल के कोच्चि में अभिनेता ने मीडिया को बताया कि उनकी 20 साल पुरानी सेकेंड हैंड लैंड क्रूजर कार ही उनकी एकमात्र गाड़ी है जिसका वह पिछले पांच साल से इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने कहा- 'मेरे आवास और वर्कशॉप से जब्त की गईं बाकी महंगी कारें दूसरों की थीं, जो उन्हें मरम्मत या नवीनीकरण के लिए मेरे पास लाए थे। मेरे परिसर से जब्त की गईं कुल सात गाड़ियों में से सिर्फ एक ही मेरी थी। कल वे तलाशी के लिए आए और मैंने उन्हें फिर से सभी दस्तावेज उपलब्ध करा दिए। अब वे दस्तावेजों की जांच करेंगे।'

PunjabKesari

 

गौरतलब है कि कस्टम प्रिवेंटिव विंग के अधिकारियों ने मंगलवार को केरल में कई स्थानों पर छापे मारे थे ताकि भूटान से अवैध रूप से भारत लाए गए उच्च-स्तरीय लग्जरी वाहनों का पता लगाया जा सके और उन्हें जब्त किया जा सके। पृथ्वीराज सुकुमारन, दुलकर सलमान और अमित चकलक्कल के सहित लगभग 30 स्थानों पर तलाशी ली गई।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News