मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा ने एक्टिंग से किया किनारा! ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर बच्चों की परवरिश पर देंगी ध्यान
Friday, Feb 24, 2023-11:55 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर तमिल एक्ट्रेस नयनतारा की देश में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। फैंस उनकी फिल्मों को खूब पसंद करते हैं, लेकिन अब वह पर्दे पर नजर नहीं आएंगी। जी हां, नयनतारा ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला ले लिया है। ऐसा हम नहीं, बल्कि रिपोर्ट्स बता रही हैं। कहा जा रहा है कि लेडी सुपरस्टार ने अपनी फैमिली पर फोकस करने के चलते यह फैसला लिया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा ने अपने दोनों बेटों की परवरिश पर ध्यान देना चाहती हैं। एक्टिंग से दूर वह अपने पति विग्नेश का प्रोडक्शन हाउस 'राऊडी पिक्चर्स' संभालेंगी। हालांकि, इन सब रिपोर्ट्स पर अब तक नयनतारा की ओर से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। इस जानकारी के बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी शॉक्ड हो रहे हैं और टेंशन में आ गए हैं।
बता दें, नयनतारा और विग्नेश ने पिछले साल अक्टूबर में सेरोगेसी के जरिए दोनों बेटों का स्वागत किया था।
वहीं, दूसरी ओर नयनतारा के पास अभी कई फिल्में हैं जो रिलीज होने के लिए तैयार है। वह जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली संग भी काम कर रही हैं।