सीने में सिलिकॉन से ज्यादा..रणदीप हुड्डा के सामने ही अदिति ने मल्लिका शेरावत को लेकर की थी ये टिप्पणी, अब हुईं ट्रोल

Tuesday, Apr 15, 2025-01:43 PM (IST)

मुंबई. अदिति राव हैदरी बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो कई फिल्मों में अपने अभिनय को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं। इस वक्त अदिति  एक पुराने वीडियो क्लिप की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद अदिति को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari

 

दरअसल, यह वीडियो उनके फिल्म 'मर्डर 3' के प्रमोशन के समय का है, जिसमें उन्होंने इस फ्रेंचाइज़ी की पहली फिल्म की एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत पर एक तीखी टिप्पणी कर दी थी। फिल्म के प्रमोशन के दौरान अदिति ने मीडिया से बातचीत में कहा था-"मैं सच में मानती हूं कि किसी भी इंसान के लिए सिर्फ कामुकता (sensuality) नहीं, बल्कि आत्मा में ताकत होना ज़रूरी है। सीने में सिलिकॉन से ज्यादा आत्मा में स्टील होनी चाहिए।"

PunjabKesari

अदिति के इस बयान पर वहां मौजूद रणदीप हुड्डा थोड़े असहज और चौंकते हुए भी दिखे।
हालांकि, अदिति ने अपनी बात को आगे स्पष्ट करने की कोशिश भी की। उन्होंने कहा: "मुझे लगता है कि अपने फैसलों पर विश्वास होना चाहिए। sensuality हो, पर वो इसलिए हो कि हम चाहते हैं, न कि इसलिए क्योंकि कोई और चाहता है। यही हमारी फिल्म की सबसे बड़ी खूबी है।"

उनकी बातों का मतलब ये था कि फिल्म में अगर बोल्डनेस है भी, तो वो कंट्रोल और चॉइस के तहत है, न कि दबाव में।

सोशल मीडिया पर यूज़र्स का फूटा गुस्सा
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अदिति राव हैदरी को निशाने पर ले लिया। कई यूज़र्स ने उन्हें हाइपोक्रेट कहा और उन पर बॉडी शेमिंग का आरोप लगाया।
 
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News