ब्लैक शाॅर्ट ड्रेस में अदिति ने फ्लाॅन्ट की टोन्ड लेग्स,नो मेकअप लुक में भी दिखीं खूबसूरत
Wednesday, Sep 25, 2024-01:25 PM (IST)
मुंबई: नई नवेली दुल्हन अदिति राव हैदरी को हाल ही में बांद्रा में स्पाॅट किया गया। हमेशा की उन्होंने अपने स्टाइलिश कैजुअल आउटफिट से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
चमक-दमक और ग्लैमर से दूर अदिति ब्लैक शाॅर्ट ड्रेस में दिखीं। नो मेकअप लुक में भी अदिति बेहद ही खूबसूरत नजर आईं।
अदिति ने बन, व्हाइट शूज और स्लिंग बैग से लुक को पूरा किया था। इस दौरान अदिति ने पैपराजी के सामने जमकर पोज दिए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि 16 सितंबर को अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने शादी रचाई थी। कपल की शादी 400 साल पुराने मंदिर वानापर्थी में हुई थी. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर फैंस को दी थी। शादी के बाद कपल फिल्ममेकर फराह खान के घर जश्न मनाता नजर आया था।