सुभाष घई की बर्थडे पार्टी में अभिषेक-ऐश्वर्या की गजब केमिस्ट्री, रॉयल ब्लू अनारकली सूट में ''मिसेज बच्चन'' ने लूटी वाहवाही

Tuesday, Jan 24, 2023-10:45 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड और इसकी पार्टियां अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। चाहे वह फिर जन्मदिन की पार्टी हो, शादी की पार्टी हो या फिल्म का सक्सेस बैश हो। पार्टी में बी-टाउन सेलेब्स अपनी अपीयरेंस से खूब लाइमलाइट चुराते हैं। बीती रात इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक सुभाष घई ने अपने बर्थडे पर पार्टी होस्ट की और बी-टाउन सेलेब्स को इनवाइट किया, जहां स्टार्स भी खूब महफिल जमाते नजर आए। इन सबके बीच बॉलीवुड कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय खूब लाइमलाइट चुराते दिखे। पार्टी से लवबर्ड की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari


 
सुभाष घई की बर्थडे पार्टी में ऐश्वर्या राय बच्चन ने पति अभिषेक बच्चन के साथ एंट्री मारी। एंट्री करते ही सबकी नजरें कपल के लुक पर टिक गईं।

PunjabKesari

 

इस दौरान ऐश्वर्या रॉयल ब्लू अनारकली सूट में बेहद स्टनिंग लगीं। इस लुक को उन्होंने सिल्वर एम्बेलिश्ड बॉर्डर वाले दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है।

PunjabKesari

 

मिनिमल मेकअप और खुले बालों में एक्ट्रेस का लुक कमाल लग रहा है। वहीं अभिषेक ब्लैक कलर के पैंट सूट में परफेक्ट लग रहे हैं। 

PunjabKesari


काम की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन को आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 1' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने रानी नंदिनी की भूमिका निभाई थी और अपने प्रदर्शन से दिल जीत लिया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही रजनीकांत, राम्या कृष्णन, प्रियंका अरुल मोहन और शिवा राजकुमार के साथ आगामी एक्शन फिल्म जेलर में दिखाई देंगी। 

PunjabKesari

 


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News