Pics: व्हाइट में ट्विनिंग और चेहरे पर गजब सा ग्लो...पति अभिषेक बच्चन संग कोणार्क गोवारिकर की शादी में पहुंची ऐश्वर्या
Wednesday, Mar 05, 2025-12:15 PM (IST)

मुंबई: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। जब पिछले साल इस प्यारे से तपल की तलाक की खबरें आई थीं, तो फैंस का दिल बुरी तरह दहल गया था। बाद में दोनों बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में साथ नजर आए तो फैंस के चेहरे खिल उठे थे।
उस दौरान लगा कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है। अब हाल ही ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन एक साथ आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी में पहुंचे तो उन्हें हर कोई देखता रह गया। ऐश्वर्या और अभिषेक की साथ में कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन वेडिंग वेन्यू पर इस्कॉन मंदिर के हरिनाम दास से बात करते दिखे। दोनों ने एक ही जैसे रंग के कपड़े पहने थे और काफी जंच रहे थे। जहां अभिषेक ने हाथ जोड़कर हरिनाम दास का अभिवादन किया, वहीं ऐश्वर्या साथ में खड़ी थीं।
लुक की बात करें तो आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी में अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह मैचिंग के कपड़े पहनकर पहुंचे थे। ऐश्वर्या इस दौरान व्हाइट कलर का सूट पहने दिखीं। हाथों में मैचिंग पोटली लिए और मैचिंग जूलरी पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। खुले बाल और रेड लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया था। वहीं शेरवानी के साथ एक्टर ने ब्लैक फॉर्मल शूज पहने थे।
अभिषेक और ऐश की ये तस्वीर सबसे प्यारी है, जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन और इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं। फैंस इन दोनों के मुस्कुराते हुए चेहरे देखकर खुश हैं और बोल रहे हैं कि आखिरकार इन्होंने खुशहाल जिंदगी का सबूत दे ही दिया है।
कोणार्क की शादी का जश्न 28 फरवरी को ट्रेडिशनल हल्दी समारोह के साथ शुरू हुआ। इसके बाद 1 मार्च को सितारों से सजी संगीत पार्टी हुई जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए।