ससुर अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर ऐश्वर्या राय ने किया पोस्ट तो यूजर्स ने फोटो पर उठाए सवाल, कहा- आराध्या अब बड़ी हो चुकी है
Sunday, Oct 12, 2025-02:38 PM (IST)

मुंबई. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर (शनिवार) को अपना 83वां जन्मदिन पूरे धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें प्यार और शुभकामनाएं दीं। वहीं, उनके परिवार की ओर से भी खास पोस्ट देखने को मिले। उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी ससुर के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस पोस्ट पर अब यूजर्स खूब रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं।
हालांकि ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के रिश्ते को लेकर अक्सर मीडिया में खटपट की खबरें सामने आती रहती हैं, लेकिन दोनों ने कभी इन बातों पर सार्वजनिक रूप से रिएक्ट नहीं किया। इस बार भी ऐश्वर्या ने सारी अफवाहों को दरकिनार करते हुए अपने ससुर अमिताभ बच्चन के लिए एक प्यारा पोस्ट शेयर किया।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- हैप्पी बर्थडे प्यारे पा-दादाजी। आपको हमारा सारा प्यार और भगवान की हमेशा कृपा बनी रहे।”
इसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत पुरानी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें अमिताभ बच्चन अपनी पोती आराध्या के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में छोटी आराध्या दादाजी को क्राउन पहनाते हुए दिख रही हैं और दोनों के चेहरों पर प्यारी मुस्कान झलक रही है।
ऐश्वर्या का यह पोस्ट वायरल होते ही लोगों ने उस पर ढेरों कमेंट किए। कुछ ने उनकी भावनाओं की तारीफ की तो कुछ ने तंज भी कसे।
एक यूजर ने लिखा- “आपके ससुरालवाले आपको कभी सोशल मीडिया पर विश नहीं करते, लेकिन आप हमेशा उन्हें बधाई देती हैं। ये आपकी सादगी है।”
वहीं एक अन्य ने कहा- “हमेशा पुरानी तस्वीरें ही क्यों शेयर करती हैं? आराध्या अब बड़ी हो चुकी हैं, कोई नई फोटो क्यों नहीं?”
अमिताभ बच्चन का शानदार सफर
अमिताभ बच्चन 83 साल के हो गए हैं। इस उम्र में भी एक्टर लगातार काम में एक्टिव हैं। वे फिल्मों, टीवी शोज़ और विज्ञापनों के जरिए दर्शकों से जुड़े हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ की मेजबानी के जरिए दर्शकों का दिल जीता।