''हमें आप पर गर्व..हेमा मालिनी दी PM मोदी को जन्मदिन पर दी ढेर सारी शुभकामनाएं, बोलीं- भगवान से आपकी दीर्घायु की कामना..
Wednesday, Sep 17, 2025-11:36 AM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जन्मदिन हैं। 17 सितंबर को पीएम अपना 75वां बर्थडे मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर हर तरफ से जन्मदिन की बधाइयां ममिल रही हैं। आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक पीएम को शुभकामनाएं भेज रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा नेता हेमा मालिनी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम मोदी को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां दी हैं।
हेमा मालिनी में जन्मदिन की पूर्व संध्या अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। वीडियो पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मोदी जी। आज आपके 75वें जन्मदिन पर, मैं आपको अपने परिवार, और समस्त बृजवासियों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। मैं भगवान कृष्ण से आपके स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करती हूं। माननीय प्रधानमंत्री जी, हमें आप पर गर्व है।'
आगे हेमा ने प्रधानमंत्री मोदी के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा, 'जब से आपने देश की कमान संभाली है, देश में सकारात्मक बदलाव आए हैं और हर क्षेत्र में प्रगति हो रही है। इतने कम समय में आपने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक नई पहचान दिलाई है। मैं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल से ही आपके साथ जुड़ी हुई हूं। जब आप गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तो मुझे दोनों बार राज्य में चुनाव प्रचार करने का मौका मिला।'
हेमा ने आगे बताया कि कैसे पिछले 11 सालों से प्रधानमंत्री के साथ उनका पेशेवर और व्यक्तिगत, दोनों तरह का जुड़ाव रहा है। उन्होंनेलिखा, 'हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर, उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मोदी जी, मैं 11 सालों से आपके साथ जुड़ी रही हूं और आपसे निरंतर प्रोत्साहन और समर्थन प्राप्त करती रही हूं। आपके 75वें जन्मदिन पर मैं, मेरा परिवार और मेरे निर्वाचन क्षेत्र मथुरा के लोग आपकी सलामती की कामना करते हैं। जन्मदिन मुबारक हो।'
एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस हेमा के इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया भी देते नजर आ रहे हैं।