''बेबी को इंग्लिश और पंजाबी इक्वली सीखाना'' Parents To Be कैटरीना -विक्की से अक्षय कुमार की खास डिमांड

Wednesday, Sep 24, 2025-11:29 AM (IST)

मुंबई: विक्की कौशल का आंगन किलकारियों से गूंजने वाला है। कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं।  कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि वो पेरेंट्स बनने वाले हैं। इसके बाद फैंस के साथ बॉलीवुड में कई सेलिब्रेटिज ने उन्हें बधाई दी।

PunjabKesari

 

अक्षय कुमार ने भी कपल को बधाई के साथ भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही अक्षय ने दोनों से एक स्पेशल डिमांड भी रखी है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'कैटरीना और विक्की मैं आपके लिए बहुत खुश हूं. मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि आप बेस्ट पेरेंट्स बनेंगे। बस बेबी को इंग्लिश और पंजाबी इक्वली सीखाना। बहुत सारी ब्लेसिंग और प्यार। जय महादेव।'

PunjabKesari

 

गौरतलब है कि अक्षय कुमार और कैटरीना की बॉन्डिंग भी काफी कमाल की है. दोनों एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान जब अक्षय कुमार से पूछा गया था कि उनकी फेवरेट को-स्टार कौन हैं तो उन्होंने कैटरीना कैफ का नाम लिया था।अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सबसे चर्चित फिल्म नमस्ते लंदन थी जिसमें अक्षय ने एक देशी पंजाबी लड़के का किरदार निभाया था। कैटरीना और अक्षय ने साथ में नमस्ते लंदन, वेलकम, सूर्यवंशी जैसी कई फिल्में की हैं।

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल में ही अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 रिलीज हुई है। इसमें अरशद वारसी दूसरे वकील की भूमिका में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा बिजनेस कर रही है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News