बिग-बी बेच रहे हैं अपनी 3.5 करोड़ की लग्जरी कार, मशहूर डायरेक्टर ने की थी गिफ्ट
Sunday, Mar 03, 2019-01:20 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लग्जरी कारों के शौकीन हैं। उनके पास Bentley से लेकर Rolls Royce तक कई लग्जरी कारें हैं। सूत्रों के मुताबिक, बिग बी अपनी एक लग्जरी गाड़ी को सेल करने वाले हैं।
खबरों के मुताबिक, प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म 'एकलव्य' में शानदार एक्टिंग के लिए अमिताभ बच्चन को 2007 में व्हाइट कलर की रोल्स रॉयस फैंटम गाड़ी उन्हें गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपए है।
बिग बी को इस कार के साथ कई मौकों पर स्पॉट भी किया गया है।
हालांकि, अमिताभ इसे किसे बेच रहे हैं इसकी पुष्टि तो नहीं हो पाई है, लेकिन खरीददार बॉलीवुड का कोई सुपरस्टार हो सकता है। ये उनके कार कलेक्शन की सबसे महंगी कार है।
बता दें कि बिग बी कारों के साथ-साथ घड़ियों के बेहद शौकीन हैं। उनके कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस फैंटम, बीएमडब्ल्यू, मर्सडीज, बीएमडब्ल्यू और लेक्सस जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं।