शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीअमृता अरोड़ा, फिर ऐसे बसाया घर
Wednesday, Jan 31, 2018-05:18 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस मलाइका अरोड़ा की बहन यानि एक्ट्रैस अमृता अरोड़ा ऐज 40 साल की हो गईं हैं। हालांकि अमृता इन दिनों फिल्मों से दूरियां बनाए हुईं हैं लेकिन फिर भी कभी बैस्ट फ्रैंड करीना कपूर खान तो कभी बहन के साथ तस्वीरों की वजह से सुृर्खियों में ही रहती हैं।
अमृता अरोड़ा के बारे में
आज हम आपको अमृता के बर्थडे पर उनकी जिंदगी से जुड़ा एक एेेसे किस्से के बारे में बताएंगे जिसको सुनकर उनके फैंस हैरान हो जाएंगे।
अमृता अरोड़ा के फिल्मी करियर के शुरुआत
बता दें कि अमृता बॉलीवुड में कई फिल्मों में नजर आईं लेकिन यहां उनका सिक्का नहीं जमा। इसके बाद उनका बिजनेसमैन शकील के साथ नाम जुड़ा। अमृता अरोड़ा ने 2009 में बिजनेसमैन शकील से शादी की थी। ख़बरों की मानें तो अमृता के बारे में कहा जाता है कि वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। इश्क जैसी फिल्म में काम कर चुकी अमृता का फिल्मी करियर भी कुछ खास नहीं रहा।
उन्होंने बॉलीवुड में 2002 में फरदीन खान के साथ कितने दूर कितने पास फिल्म से शुरूआत की थी। इससे पहले वो मशहूर वीजे और टीवी प्रेजेंटेटर भी रह चुकी हैं। अमृता ने 2010 में अपनी पहली संतान अजान को जन्म दिया था।
उनका कहना है कि वह अपने दोनों बेटों की देखभाल कर खुश हैं और बॉलीवुड में वापसी का उनका कोई इरादा नहीं है। उनके दूसरे बेटे का नाम रेयान है। बात करें तो अमृता की बर्थडे पार्टी की तो बॉलीवुड का जाना-माना गर्ल गैंग करीना-अमृता-मलाइका इन दिनों अमृता के बर्थडे की पार्टी मनाने के लिए गोवा पहुंचा हुआ है।