बेटी Zahara संग न्यूयॉर्क में स्पाॅट हुईं एंजेलिना जोली, लाॅन्ग कोट..जींस में बेहद स्टाइलिश दिखीं 48 की एक्ट्रेस
Saturday, Dec 30, 2023-01:41 PM (IST)
लंदन: हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली अपने लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। एक्ट्रेस को जब भी पब्लिक प्लेस पर स्पाॅट किया जाता है तो वह अपने फैशन से लोगों का दिल जीत लेती हैं।
हाल ही में एंजेलिना जोली को बेटी Zahara के साथ न्यूयॉर्क में स्पाॅट हुईं जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो एंजेलिना जोली ब्लैक लाॅन्ग कोट और जींस में स्टाइलिश दिखीं।
हसीना ने इस दौरान लैदर ब्लैक शूज पेयर किए थे। मिनिमल मेकअप, ब्लैक ओवर साइज्ड शेड्स एंजेलिना जोली के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
वहीं उनकी लाडली ब्लैक स्वेटर, ब्लू जींस में प्यारी दिखीं। Zahara ने ब्लैक जैकेट से लुक को पूरा किया था। फैंस मां-बेटी की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करों तो एंजेलिना ने हाल ही में निर्देशक और निर्माता के रूप थ्रिलर विदाउट ब्लड का काम पूरा किया है। इसके अलावा वो बायो-पिक्चर मारिया में प्रसिद्ध ओपेरा गायिका मारिया कैलस की भूमिका भी निभाएंगी।