अंकिता का टूटा हाथ...विक्की की हालत खराब, हाॅस्पिटल में एक ही बेड पर लेटे दिखे पति-पत्नी,यूजर्स बोले-''यहां भी इनकी नौटंकी चालू है''
Friday, May 03, 2024-02:15 PM (IST)
मुंबई: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक हैं। जब से ये कपल विवादित रियालिटी शो बिग बाॅस का हिस्सा बना है 17 तब से ही खबरों में हैं। वैसे तो बिग बॉस के घर से निकलने के बाद कंटेस्टेंट को लोगों से बेहद प्यार मिलता है लेकिन अंकिता के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ।
अंकिता को तो लोग आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर ट्रोल करते रहते हैं। दरअसल, शो में अंकिता और विक्की के आए दिन झगड़े देखने को मिलते थे। वहीं घर से निकलने के बाद ये कपल जिस तरह एक-दूसरे को लेकर प्यार इजहार कर रहा है।
ये लोगों को रास नहीं आ रहा। ऐसे में दोनों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं इस बार तो यूजर्स ने उनके बीमार होने पर भी उन्हें उन्हें जमकर सुनाया गया। चलिए जानते हैं ऐसा क्यों हुआ..
हाल ही में अंकिता ने अस्पताल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह विक्की के साथ एक ही बैड में लेटी नजर आ रही हैं। तस्वीर में अंकिता को स्लिंग में हाथ डाले देखा जा सकता है। वह हाॅस्पिटल के बिस्तर पर विक्की की बाहों में लेटी हुई और कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रही हैं। तस्वीरों के कैप्शन में लिखा-"बीमारी और स्वास्थ्य में एक साथ।"
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद जहां फैंस इन दोनों के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं तो वहीं कुछ को एक्ट्रेस की यह तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया। लोगों का कहना है कि प्यार का सिर्फ दिखावा करती हैं असलियत सभी ने बिग बॉस के घर में देख ली थी। एक यूजर ने लिखा- कम से कम हाॅस्पिटल में तो यह सब मत करो। एक अन्य ने मजाक भरे लहजे में लिखा- लगता है दोनों ने एक दूसरे की पिटाई की है।
अंकिता लोखंडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वे अपने पति विक्की संग 'ला पिला दे' म्यूजिक वीडियो में दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा वे रणदीप हुडा की फिल्म 'वीर सावरकर' में भी नजर आ चुकी हैं लेकिन फिल्म पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई।