मॉडल अर्चना ने बिकिनी पहन इस हॉट अंदाज में फैंस को किया न्यू ईयर विश
Friday, Jan 05, 2018-03:29 PM (IST)

मुंबई: वीजे, मॉडल और आईपीएल होस्ट अर्चना विजय की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें वह बेहद ही हॉट लग रही है। ये तस्वीरें शेयर कर उन्होंने फैंस को नए साल की बधाई दी हैं।
उन्होंने लिखा है कि भले ही देर हो गई हो लेकिन सबको नया साल मुबारक। अर्चना ने 2004 में अपने करियर की शुरुआता चैनल वी के सुपरमॉडल रिएलटी शो Get Gorgeous से की। इस शो में उन्हें जीत मिली थी।
अर्चना एक ऐसी विजेता रहीं हैं जिन्होंने इस शो अगले ही Get Gorgeous के शो यानी 2005 में होस्ट की भूमिका निभाई।
इस रिएलटी शो को जीतने के बाद उन्हें मॉडलिंग करने का मौका मिला। उसके बाद उन्होंने 'रोम फैशन वीक' में भी हिस्सा लिया।
इसी सिलसिले में वे फिर मिलान, सिंगापुर और फ्रांस में भी गई।