मेरे यार की शादी है..अनंत-राधिका की शादी में कुछ इस अंदाज में पहुंचे अर्जुन कपूर, रितेश-जेनेलिया ने ट्विनिंग लुक से जीता दिल
Friday, Jul 12, 2024-06:36 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. आज मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी अपनी लेडीलव राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे। सारे इंतजाम हो चुके हैं। दूल्हे राजा की गाड़ी रेडी हो चुकी है और बारात भी ढोल नगाड़ों के साथ दुल्हन को लेकर के लिए निकल चुकी है। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्रेटीज भी अनंत-राधिका की शादी अटेंड करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी बीच कुछ सेलेब्स की तस्वीरें सामने आई हैं, जो अनंत की बारात में शामिल होने जा रहे है।
रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा
अनंत-राधिका की शादी अटेंड करने के लिए रितेश-जेनेलिया पूरी तरह रेडी है। कपल ट्विनिंग कर अंबानी के बेटी की शादी में शामिल होगा। जेनेलिया अपने पति रितेश संग क्रीम कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करती बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
शनाया कपूर
एक्टर संजय कपूर की बेटी भी राधिका-अनंत की शादी के लिए सजकर तैयार हो गई हैं। उन्होंने ब्लू कलर का लहंगा पहना है और बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।
अर्जुन कपूर
दूल्हे राजा के दोस्त अर्जुन कपूर भी शादी में शामिल होने के लिए एक दम रेडी है। उन्होंने गोल्डन कुर्ता और व्हाइट पैजामा पहना है। कुर्ते पर मेरे यार की शादी है लिखा हुआ है, जो लोगों का खूब अटेंशन खींच रहा है।