हल्दी के बाद अब आरती के हाथों में सजी पिया के नाम की मेहंदी, मंगेतर की गोद में बैठ होने वाली दुल्हनिया ने दिए रोमांटिक पोज
Wednesday, Apr 24, 2024-11:44 AM (IST)
मुंबई: गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। आरती बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं। फाइनली आरती की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। 22 अप्रैल को कॉमेडियन की बहन की हल्दी सेरेमनी थी और 23 की सुबह मेहंदी का फंक्शन है।
आरती सिंह के मेहंदी फंक्शन की झलकियां भी सामने आ गई हैं। लुक की बात करें तो मेहंदी सेरेमनी में आरती मंगेतर संग ट्विनिंग किए नजर आईं। आरती सिंह ने पर्पल कलर का आउटफिट पहना हुआ है।
इसके साथ ही मैचिंग जूलरी भी कैरी की हुई है। दीपक चौहान के नाम की मेहंदी लगाकर आरती खूब खुश दिखाई दे रही हैं।
बता दें कि 25 अप्रैल को आरती सिंह की शादी दीपक चौहान के साथ इस्कॉन टेंपल में होगी। इस शादी में टीवी और फिल्मों के तमाम सितारे पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस्कॉन टेंपल में शादी के बाद पूरा परिवार एक ग्रैंड रिसेप्शन रखेगा जिसमें इंडस्ट्री के लोग शामिल होंगे।